नई दिल्ली: नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने फिर से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। अप्रैल 2020 के आखिरी हफ्ते में मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी से 12 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों के बीच पुलिस द्वारा अर्नब गोस्वामी को भेजे गए नोटिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी और नेता अमित मालवीय ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना की है।
जानिए बीजेपी के नेताओं ने क्या कहा?
योगी द्वारा उठाए गए कदमों की पाकिस्तानी मीडिया ने की वाह-वाह
बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने लिखा है, ”जिस तरीके से मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजी है, ऐसा लगता है कि जैसे उद्धव ठाकरे को यह लगता है कि अर्नब गोस्वामी कोरोना वैक्सीन की रेसिपी हैं।”
The way Mumbai Police is questioning Arnab Goswami, it seems Uddhav Thackeray thinks Arnab knows the recipe to Corona virus vaccine! pic.twitter.com/LvHIjJuUWv
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 8, 2020
बीजेपी नेता रामकदम ने लिखा है, महाराष्ट्र की सरकार ने अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के फिर से बुलाया है। पता नहीं क्यों अर्नब गोस्वामी को टारगेट किया जा रहा है। जबकि उनके पास और भी बहुत सारे अपराधी हैं पकड़ने के लिए।
#MaharashtraGovt. has called #ArnabGoswami for another interrogation. Why are they targeting him, when there are hard core criminals to catch? He is on prime time TV daily as part of the media, which is the 4th pillar of the democracy @OfficeofUT @RahulGandhi @CPMumbaiPolice
— Ram Kadam (@ramkadam) June 9, 2020
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अर्नब के पक्ष में ट्वीट कर कहा है कि ऐसा करने से क्या महाराष्ट्र कोरोना से जीत जाएगा।
https://twitter.com/ashokepandit/status/1270057902783565824
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने लिखा है, जिस दिन मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस हुए उसी दिन मुंबई पुलिस ने अर्नब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
On a day when Mumbai has crossed 50000 COVID cases, Maharashtra govt has called Arnab Goswami for yet another interrogation. Tells a lot about their priorities. This is the most blatant witch hunt of a journalist ever!! @AnilDeshmukhNCP pic.twitter.com/YjO1YaOM9B
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) June 8, 2020
10 जून को अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने बुलाया है
यूपी: शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सबसे बड़ा खुलासा, सामने आई मार्कशीट!
मुंबई पुलिस ने एक बार फिर अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुंदरम को पूछताछ के लिए 10 जून, 2020 को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में बुलाया है।
अर्नब गोस्वामी और सुंदरम को भेजे नोटिस में, मुंबई पुलिस ने उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है, सुरेश गायकवाड़ ने उनके खिलाफ 2 मई, 2020 को दर्ज की गई एक शिकायत पर धारा 153, 153 के तहत मामला दर्ज किया है। आईपीसी (IPC) के 153, 153 A, 295 A, 500, 505 (2), 501 (1) (B) (C), 511, 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानिए किस मामले में मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी से कर रही है पूछताछ
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी से यह पूछताछ उनके द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणियों पर दर्ज एफआईआर के संदर्भ में की जा रही है। पिछली बार 27 अप्रैल 2020 को मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया था। कांग्रेस नेताओं ने अर्नब गोस्वामी पर भड़काऊ टीवी डिबेट करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी।
अर्नब गोस्वामी पर पालघर मामले में अपने वक्तव्य से देश की जनता के सद्भाव को समुदाय के आधार पर भड़काने और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसी मामले में मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी से पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply