लोकसभा चुनाव: ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ के जवाब में ‘बेरोजगार’ हुए हार्दिक पटेल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं पर सियासी रंग चढ़ गया है। चुनाव से पहले ही नए नए नारे और स्लोगन्स बनाना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया है। पीएम के इस कैंपेन को लाखों-करोड़ों लोग समर्थन कर रहे हैं। अब पीएम को चुनौती देने के लिए गुजरात के पाटीदार और कॉंग्रेस के नए नवेले नेता हार्दिक पटेल सामने आए हैं। ‘चौकीदार’ के जवाब में उन्‍होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘बेराजगार’ लिख लिया है। अब उनका नाम ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ हो गया है। ट्विटर यूजर्स के बीच हार्दिक पटेल की इस मुहिम की काफी चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की थी। देखते ही देखते सभी सोशल प्लैटफॉर्म पर इस मुहिम की चर्चा होने लगी। बीजेपी समर्थकों ने भी ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिख लिया है।
इसके जवाब में सोमवार को हार्दिक पटेल ने भी अपना नाम ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ रख लिया है। ट्विटर यूजर्स के बीच हार्दिक पटेल की इस मुहिम की काफी चर्चा हो रही है। हालांकि उनके इस कदम पर विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिल रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स जहां उनपर निशाना साध रहे हैं वहीं कुछ उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले कई सालों से भाजपा की नीतियों के विरोधी रहे हैं। पाटीदार आंदोलन से चर्चित हुए हार्दिक पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की बात करें तो इसे सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का समर्थन मिला। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़कर इस मुहिम का पुरजोर समर्थन किया। कई आम ट्विटर यूजर्स भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द को जोड़े दिखाई दिए और प्रधानमंत्री की मुहिम का जमकर समर्थन किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*