मेरठ. प्रिया और उसकी 10 साल की बेटी की निर्मम हत्या के बाद शव को घर के आंगन में दफ़नाने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की लापरवाही एक के बाद एक सामने आ रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ-फरेब और फिर धर्म परिवर्तन को लेकर हुई इस हत्या की वारदात के बाद मुख्य आरोपी शमशाद पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन विश्वासघात की इस पूरी कहानी में पुलिस की नाकामी और लापरवाही भी उजागर हुई है. प्रिया की सहेली चंचल ने इस बात का खुलासा किया. चंचल तभी से परेशान हो गई थी जब उसकी बात प्रिया से नहीं हो पाई. उसने पुलिस से लेकर आरोपी शमशाद से भी कई बार बात की. चंचल द्वारा वायरल ऑडियो में साफ हो रहा है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.
वाह! दिल्ली के चांदनी चौक का चमत्कार, देखिए ताजा तस्वीरें
जिस दिन चंचल ने आखिरी बार शमशाद से बात की थी वो दिन 28 मार्च का था. उसी दिन शमशाद ने दोनों की हत्या कर दी थी. चंचल ने बताया कि उसने सभी से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन शमशाद और उसके घरवालों ने भी झूठ बोला. प्रिया से चंचल की बात नहीं करवाई. चंचल के मुताबिक उसे इस बात का अंदेशा लग गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है. चंचल ने बताया कि शमशाद ने प्रिया से हिंदू-रीति रिवाज से शादी की थी. जब यह बात प्रिया को पता चली तो उसने विरोध किया. लेकिन शमशाद ने कहा कि वह हिंदू रीति-रिवाज के साथ ही उसके साथ रहेगा.
चंचल ने पुलिस और शमशाद के घरवालों से खुद को ख़तरा बताया
ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मेरठ ने परतापुर के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के भी आदेश दिए हैं. बता दें कानपुर काण्ड के बाद मेरठ पुलिस की यह लापरवाही खाकी पर एक और बदनुमा धब्बा है.
Leave a Reply