एक करोड़ रुपये लूटने वाले बदमाशों के लिए पुलिस का इनाम, पहचानो, पकड़वाओ और इनाम पाओ

महेश वार्ष्णेय
मथुरा। एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी लूटकर फरार होने वाले लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। 35 घंटे बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर संदिग्ध बाइक सवार चार लुटेरों की तस्वीर जारी की है। जनता से पकड़वाने की अपील करते हुए 25 हजार रुपये पुरस्कार दिए घोषणा की है। शहर के बीचों-बीच सें एक करोड़ रुपये लूटने की खबर से मथुरा से लेकर लखनऊ तक पुलिस महकमा हिल गया है। आगरा जोन के एडीजी भी निगाह रखे हुए हैं। आगरा जोन के आईजी नवीन अरोड़ा ने मथुरा में डेरा डाल लिया है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भी खुद पैनी नजर रखे हुए । टीमों की अगुवाई कर रहे प्रभारियों से हर पल की जानकारी ले रहे हैं।


गौरतलब है कि  शहर कोतवाली अंतर्गत बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप से बाइक सवार चार लुटेरे बुलियन कारोबारी अंकित अग्रवाल के पास एक करोड़ रुपए से भरे बैग को छीनकर  भाग गए थे।  दिन दहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था। व्यापारी भी खौफजदां हो गए थे। उनके मन में डर बैठने लगा था । ऐसी स्थिति में कैसे व्यापार करेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों का चेहरा सामने आ गया। सीसीटीवी फुटेज में वह बैग पीछे बैठे बदमाश के पास दिख रहा है। पुलिस द्वारा जारी किए गए बदमाशों के फोटो में उनके चेहरे स्पष्ट देखे जा सकते हैं। खैर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर सार्वजनिक कर बदमाशों पर 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर सामने आ गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*