मथुरा के कोसी में खाने के रूपये को लेकर हुए विवाद में प्रधान की मौत , दो आरोपी जेल भेजे

कोसी

कोसीकलां। खाने के पैसे मांगने पर प्रधान से दो युवकों के साथ हुये विवाद में नाराज युवकों ने अचानक स्टेयरिंग घुमाकर ट्रैक्टर को पलटा दिया था। दबने से लालपुर प्रधान की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से दो युवकों को चिन्हित करके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया है। जानकारी के अनुसार गांव लालपुर के प्रधान तिहेंद्र सिंह 29 फरवरी को गांव बठैनकलां से घर बनाने का सामान लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली में दो युवक भी सवार थे। रात को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से प्रधान की दबकर मृत्यु हो गई थी।

घटना के बाद परिवारी जनो ने हत्या की आशंका जताते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गढी बरबारी चौकी प्रभारी रोहित तेवतिया ने बताया घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इनसे दोनों युवकों की पहचान वेदप्रकाश एवं करण निवासी लालपुर के रूप में हुई थी। घटना के बाद से ही दोनों घर से फरार चल रहे थे। दोनों कोटवन के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया उन्होंने प्रधान से खाने के लिए पैसे मांगे थे। इस पर प्रधान ने गाली देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद उनसे हाथापाई भी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए चलते ट्रैक्टर का स्टेयरिंग अचानक से घुमा दिया था। पलटे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से प्रधान की मृत्यु हो गई। घटना को देख दोनों मौके से फरार हो गए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*