भड़के विराट कोहली: ऐसा कभी नहीं देखा, बाहर बैठे लोग नहीं कर सकते मदद

चेन्नई वनडे में वेस्टइंडीज को आसान जीत जरूर मिली लेकिन इस मैच में विराट कोहली एक घटना से काफी नाराज दिखे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑलराउंडर जडेजा को विवादित ढंग से रन आउट से नाखुश दिखे और उन्होंने मैच के बाद यहां तक कह दिया कि इस तरह की घटना तो उन्होंने कभी क्रिकेट के मैदान पर देखी तक नहीं है. दरअसल चेन्नई वनडे में भारतीय पारी के 48वें ओवर में जडेजा को रन आउट दे दिया गया था. पहले जडेजा के खिलाफ हुई अपील को अंपायर ने नकार दिया था लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने थर्ड अंपायर से मदद मांग ली और फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया.

जडेजा के रन आउट पर भड़के विराट कोहली- ऐसा कभी नहीं देखा, बाहर बैठे लोग नहीं कर सकते मदद

जडेजा का विवादित रन आउट
घटना 48वें ओवर की है जब जडेजा ने तेजी से दौडकर रन लिया और फील्डर रोस्टन चेज का थ्रो दूसरे छोर के विकेट पर जा लगा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील नहीं की और क्रीज से बाहर रहने के बाद भी मैदानी अंपायर शान जार्ज ने जडेजा को आउट नहीं दिया. कुछ देर पास वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड मैदानी अंपायर के पास आए और अचानक से अपील करने लगे. दरअसल वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूम से पोलार्ड को संकेत दिया गया कि ये आउट था और उन्हें अंपायर से बात करनी चाहिए. इसके बाद तीसरे अंपायर से मदद मांगी गई और जडेजा को रन आउट दे दिया गया.
तीसरे अंपायर ने जैसे ही जडेजा को आउट दिया उसपर कोहली नाराज दिखे. उन्होंने इसके बाद चौथे अंपायर (अनिल चौधरी) से बात की. वह हालांकि मैदान पर नहीं गये. इस फैसले पर विराट कोहली ने कहा, ‘यह आसान है फील्डर ने अपील की? अंपायर ने कहा ‘नॉट आउट’. मैदान के बाहर बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते कि वहां क्या हुआ. इस मैच में ऐसा ही हुआ है. ऐसा मैंने क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी नहीं देखा.’

पोलार्ड ने दी ये प्रतिक्रियाजडेजा के रन आउट पर जब कायरन पोलार्ड से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हुआ हो लेकिन फैसला सही हुआ. पोलार्ड ने कहा, ‘आखिर में सही फैसला किया गया है और यही मेरे लिए सबसे अहम चीज है.’

मैच की बात करें तो चेन्नई में भारत  (India)  और वेस्टइंडीज (West Indies)  के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने 288 रनों का लक्ष्य महज 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने सबसे ज्यादा 139 रन बनाए. वहीं शे होप ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*