रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा विराट कोहली ने!

मुंबई। क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड तोड़ना विराट कोहली की आदत बन गई है. मैच दर मैच, पारी दर पारी विराट कोहली हर रिकॉर्ड पर कब्जा करते जा रहे हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद विराट ने अब टी-20 इंटरनेशनल का भी सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. उन्होंने बुधवार को मोहाली में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सबसे ज़्यादा रन
विराट के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 2441 रन हो गए हैं. बुधवार को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा के नाम 2434 रन हैं. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कोई शतक नहीं लगाया है. जबकि रोहित के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक हैं. वैसे विराट ने टी-20 में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनके नाम 22 हाफ सेंचुरी हैं.

तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत
बैटिंग औसत के मामले में भी विराट ने हर बल्लेबाज़ को पीछे छोड़ दिया है. मौजूदा दौर में विराट ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का औसत है. टेस्ट में विराट का औसत 53.14 का है. वनडे में वो 60.31 की औसत से रन बना रहे हैं. जबकि टी-20 में भी उनका औसत पचास के पार (50.85) पहुंच गया है.

जानिये मिताली राज ने कैसे भारत का नाम ऊंचा किया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में कप्तान कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली पर कोई भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज दबाव नहीं बना सका. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में ही खो दिया था. लेकिन इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की.

धमाकेदार जीत
मोहाली टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत ने 150 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में हासिल कर लिया. 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*