आगरा में ट्रेन पटरी से उतरी, यात्रीयों में मची अफरातफरी

आगरा कैंट स्टेशन से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि ट्रेन स्पीड में नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। बोगी को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

कैंट स्टेशन से वाया टूंडला होकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार सुबह 8.10 बजे रवाना हुई। सिटी स्टेशन के आउटर पर इंजन के पीछे वाली बोगी के दो पहिये पटरी से उतर गए। इससे अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन रुकी तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिससे कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

डाउन रूट पर यह घटना हुई है। घटना से डाउन ट्रेक की करीब चार गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। पैसेंजर में सवार दर्जनों यात्री स्टेशन पर परेशान हो रहे हैं। रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रेन की बोगी को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है। ट्रेन में ज्यादातर टूंडला के यात्री सवार हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*