
यूनिक समय, मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें होटल में एक दिलचस्प अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. शेफाली वार्ष्णेय ने ‘जायंट्स परवाने’, नीलिमा अग्रवाल ने ‘जायंट्स मस्ताने’, भाग्यश्री गंगवानी ने ‘जायंट्स दीवाने’ और अंशु अग्रवाल ने ‘जायंट्स अनजा’ टीमों का नेतृत्व किया। एंकर मनोज शर्मा ने चार राउंड्स में प्रतियोगिता का संचालन किया, जिसमें सभी टीमों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
जायंट्स ग्रुप के इस खास अवसर पर कई सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. अशोक अग्रवाल, जितेंद्र–रितिका मित्तल, डॉ. डी.डी.–बीना गर्ग, उमेश–सरिता, पीयूष–सीमा जैन, यादवेंद्र–अंजना अग्रवाल, अंशुल–श्वेता अग्रवाल, संजय–शालिनी अग्रवाल, दिनेश–रश्मि अग्रवाल, उमेश–लक्ष्मी, हेमंत अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, धीरज गोयल, कपिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डॉ. ललित वार्ष्णेय, अशोक मित्तल, प्रदीप फौजदार, मनोज सामरिया और प्रवीन मित्तल प्रमुख थे।
Leave a Reply